बरेली | फतेहगंज पूर्वी में पुलिस ने अवैध खनन करते हुए बहगुल नदी के किनारे से दो ट्रैक्टर व एक जेसीबी मशीन को कब्जे में लिया है । वही खनन करने वाले मौके से फरार हो गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस को अवैध खनन होने की खबर कई दिनों से मिल रही थी |
दरोगा रविंद्र सिंह आज क्षेत्र में गश्त कर रहे थे उसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि बहगुल नदी के किनारे ग्राम चठिया फैजू के समीप नदी से अवैध खनन हो रहा है। सूचना पर दरोगा मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देख अवैध खनन करने वाले अपने दो ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी मशीन को छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रालियों व जेसीबी मशीन को कब्जे में ले लिया है तथा जिला खनन अधिकारी समेत प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया खनन माफियाओं की तलाश कर रही है।कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Author: newsvoxindia
Post Views: 44