पुलिस मुठभेड़ में शातिर चोर पुलिस की गोली घायल  ,दो गिरफ्तार, चोरी का सामान भी बरामद

SHARE:

 

बरेली। देवरनियां थाना क्षेत्र में रविवार रात पुलिस और शातिर चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से एक चोर घायल हो गया, जबकि उसके एक साथी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से चोरी का सामान, असलहा और एक पिकअप गाड़ी बरामद की है। पुलिस दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

24 जून को कस्बा रिछा के मोहल्ला गौटिया निवासी हसीन ने थाना देवरनियां में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जेएस एग्रो मिल  से अज्ञात चोरों ने 400 केवी ट्रांसफार्मर का तेल, क्वाइल, चार मोटर और कम्प्रेशर समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया गया है। इसी मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 305 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

जब  29 जून की रात करीब 10:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि दमखोदा नहर पुलिया के पास कुछ संदिग्ध मौजूद हैं। पुलिस ने जब वहां चेकिंग शुरू की तो चोरों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक आरोपी जुनैद पुत्र मसीत के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसका दूसरा साथी अरमान पुत्र इम्तियाज निवासी ग्राम जाम बाजार थाना बहेड़ी को भी मौके से पकड़ लिया गया। उनके दो साथी मौके से भाग निकले, जिनकी तलाश जारी है।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, एक अवैध चाकू, स्लेटी रंग की विद्युत मोटर जिसमें साइड में तीन बेल्ट की काली रंग की पुली लगी थी, 14 किलो तांबे की क्वायल के टुकड़े, 8500 रुपये नकद और चोरी में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप गाड़ी बरामद की है। घायल जुनैद को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी बहेड़ी भेजा गया।

पुलिस जांच में सामने आया कि जुनैद के खिलाफ मुरादाबाद, पीलीभीत और रामपुर में चोरी व नकबजनी के छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अरमान के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि इनसे पूछताछ में और भी मामलों का खुलासा हो सकता है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए दबिशें दी जा रही हैं।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!