बहेड़ी। मंडी गौटिया के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस ने घटना के करीब दस दिन बाद अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवती का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है।
गरीब पुरा निवासी संतोष भारती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बहन का बेटा शिवम पुत्र जयपाल, निवासी ग्राम भूड़ा बहादुरपुर, 12 जनवरी 2026 की शाम करीब छह बजे अपने दोस्त विमल पुत्र कुंवरसेन, निवासी ग्राम मुसापुर उर्फ घाटगांव थाना बहेड़ी, के साथ मोटरसाइकिल से भट्ठे की ओर जा रहा था। रास्ते में मंडी गौटिया के पास दोनों युवक मोटरसाइकिल सड़क किनारे कच्चे में खड़ी कर रुके हुए थे।
इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर संख्या यूपी 25 एयू 8743 के चालक ने लापरवाही से गलत दिशा में वाहन चलाते हुए कच्चे में खड़े शिवम और विमल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उनके पीछे खड़ी एक युवती भी ट्रैक्टर की चपेट में आ गई, जिसे गंभीर चोटें आईं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। अब मामले में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस चालक की तलाश व घटना की जांच में जुटी हुई है।


