टायर फटने से टाइल्स से लदा ट्रक पलटा, ई-रिक्शा सवार एक ही परिवार के तीन लोग दबे, एक की मौत

SHARE:

आदर्श कुमार
Advertisement
मीरगंज। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब टाइल्स से लदा एक ट्रक टायर फटने के बाद अनियंत्रित होकर एक ई-रिक्शा पर पलट गया। हादसा फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के सतुइया पट्टी गांव के पास हुआ, जिसमें ई-रिक्शा सवार एक ही परिवार के तीन लोग टाइल्स के नीचे दब गए। मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 2:30 बजे बरेली की ओर तेज गति से जा रहा ट्रक जैसे ही सतुइया पट्टी गांव के पास पहुंचा, उसके दो टायर अचानक फट गए। टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित हो गया और सामने चल रहे ई-रिक्शा पर पलट गया। सीबीगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला सर्वोदय नगर निवासी रिक्शा में सवार वेदपाल पुत्र झाऊराम, उनका भाई प्रताप सिंह और 12 वर्षीय भतीजा आदर्श पुत्र तेजपाल टाइल्स के नीचे दब गए।
स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्काल मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने वेदपाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रताप सिंह और आदर्श की हालत गंभीर बनी हुई है।सूचना पर एएसपी मेविस टॉक और थाना प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य का निरीक्षण किया।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है।हादसे के बाद हाईवे पर लगभग एक घंटे तक यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने टाइल्स हटवाकर सामान्य कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!