जीवन में धन से जुड़ी परेशानि हो तो जरूर करे लक्ष्मी जी के ये उपाए, बरसेगी मां लक्ष्मी जी की कृपा,

SHARE:

Laxmi Ji Ke Upaye :

Advertisement
लक्ष्मी जी की कृपा जीवन में बहुत अहम मानी गई है शास्त्रों में लक्ष्मी जी को धन की देवी के साथ-साथ वैभव प्रदान करने वाली भी माना गया है कलियुग में लक्ष्मी जी की कृपा को जरूरी माना गया है कलियुग धन प्रधान है इसलिए धन को एक मुख्य साधन माना गया है जिससे आप अपनी आवश्यकताों को पूरा कर सकते हैं

 

लक्ष्मी जी की पूजा करने से सुख-समृद्धि आती है शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए सबसे उत्तम माना गया है मां लक्ष्मी जी की पूजा जीवन में धन से जुड़ी परेशानियों को दूर करती है यदि आप धन संबंधी किसी भी समस्या से परेशान हैं तो 25 मार्च 2020, शुक्रवार के दिन ये तरीका करें-

पंचांग 25 मार्च 2022
25 मार्च, शुक्रवार को चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी की तिथि है इस दिन मूल नक्षत्र और वरियान योग का निर्माण हो रहा है शुक्रवार को चंद्रमा धनु राशि में रहेगा इस दिन राहुकाल का समय प्रात: 10 बजकर 55 मिनट से दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगी राहुकाल में शुभ काम नहीं किए जाते हैं

कमलगट्टे की माला
शुक्रवार को कमलगट्टे की माला से लक्ष्मी जी के मंत्रों का जाप करना चाहिए इस दिन ऋग्वेद श्रीसूक्त का पाठ घी की आहुतियां देकर करना शुभ माना गया है

लक्ष्मी पूजन
लक्ष्मी पूजन में कौड़ियों का विशेष महत्व बताया गया है इस दिन 11 कौड़ियां गंगाजल से धोकर लक्ष्मी जी को अर्पित करें, इन कौड़ियों पर हल्दी कुमकुम का तिलक लगाएं पूजन के बाद इसे तिजोरी में रखें ऐसा करने से धन की प्राप्ति होती है और इनकम में वृद्धि होती है

लक्ष्मी जी के साथ मां अन्नपूर्णा की भी कृपा होगी प्राप्त
हल्दी से रंगे कपड़े के एक टुकड़े में एक मुट्ठी नागकेसर, एक मुट्ठी गेंहू, हल्दी की गांठ, तांबे का एक सिक्का, एक मुट्ठी साबुत नमक और तांबे की छोटी से चरण पादुकाएं बांधकर किचिन में टांग दें इससे लक्ष्मी जी के साथ मां अन्नपूर्ण का भी आशीर्वाद बना रहेगा

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!