गंदगी से निजात दिलाने के लिए पैनी नजर संस्था ने चलाया  हस्ताक्षर अभियान 

SHARE:

गंदगी से निजात दिलाने के लिए पैनी नजर संस्था ने चलाया  हस्ताक्षर अभियान बरेली | नवाबगंज के नौबतगंज मोहल्ले में गंदगी से परेशान लोगो को निजात दिलाने के पैनी नजर सामाजिक संस्था ने  हस्ताक्षर अभियान चलाया । गलियों में संस्था के संस्था अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने गंदी गलियों में घुस  कर लोगो से इस गंदगी से निजात पाने के लिए महिलाओ और व्यापारियों ने  बढ़ चढ़कर कर हस्ताक्षर किए । संस्था ने लोगो को आश्वासन दिया है की जब तक इस समस्या का समाधान नही होता है|तब तक संस्था खामोश नही बैठेगी । स्थानीय महिलाओ ने बताया कि  मोहल्ले की  गलियों में गंदगी होने के चलते  कोई भी उनके घर आना पसंद नहीं करता है जिसके कारण उनके  बच्चो की शादियां नहीं हो पा रही है । लोग गली देखकर रिश्ता तोड़ देते है । कुछ महिलाओ ने अपना दर्द बयां करते हुए ये भी कहा की हम मकान तक बेचने को है लेकिन कोई खरीदने को तैयार नहीं है ।इस बदहाल जिंदगी से निजात पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है । प्रशासन उनकी समस्याओं के प्रति मौन है |  हस्ताक्षर अभियान में प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धिक अहमद, कोषाध्यक्ष वहीद अहमद , प्रदेश सचिव डॉ एहसान  खान, अशोक गंगवार, बब्लू सागर, एडवोकेट  इमरान जैदी, गीता, लक्ष्मी, सरोज, अफरोज अदीव खान, आदिल अली,आदि लोगो ने शिरकत की ।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!