बरेली। नवाबगंज में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। किसान कबाड़ से वाहनों के स्टेयरिंग रॉड के साथ इंजन के मोबिल पंप की लोहे की रॉड से हथियारों की नाल बनाने का काम कर रहा था। पुलिस ने मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर नवाबगंज पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करके आरोपी किसान को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने 9 अप्रैल 2025 की रात करीब 9:10 बजे बालपुर गांव के पास गेहूं के खेत से 45 वर्षीय भीमसेन उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर के 3 तमंचे और 32 बोर के 2 तमंचे बरामद हुए। इसके अलावा एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण भी मिले।
पूछताछ में आरोपी भीमसेन ने बताया कि वह खेती के साथ-साथ अतिरिक्त कमाई के लिए अवैध तमंचे बनाता और बेचता था। उसने यह काम अपने गांव के पप्पू से सीखा था, जो अब जीवित नहीं है।
आरोपी कबाड़ से स्टेयरिंग रॉड और इंजन के की रॉड से तमंचे की नाल बनाता था। तमंचे की बॉडी लोहे की चादर से तैयार करता था। स्प्रिंग और अन्य जरूरी सामान भी कबाड़ से खरीदता था। एक तमंचा 3 से 5 हजार रुपये में बेचता था।पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/5/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 78