शाहजहांपुर, एनवीआई रिपोर्टर
मुफ्त में शराब न देने पर कार सवार युवकों ने सेल्समैन को जान से मारने की धमकी दी। चौक कोतवाली पुलिस ने सेल्समैन की ओर से चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
शाहजहांपुर की चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हुंडाल खेल निवासी सर्वेश यादव ने बताया कि वह तिलहर थाना क्षेत्र के गांव नगरिया गोपालपुर में अंग्रेजी शराब और बीयर शाप पर सेल्समैन हैं। मंगलवार 15 जून की रात साढ़े नौ बजे वह दुकान की बिक्री का हिसाब-किताब जोड़कर कैश का मिलान कर रहे थे। उनका दूसरा साथी सेल्समैन रविंद्र खाना खा रहा था। तभी अचानक दुकान के सामने आकर एक कार रुकी।
उन्हें देखकर सेल्समैन सर्वेश ने दुकान की अंदर से कुंडी लगा ली। आरोपियों ने कहा कि शराब लेने के लिए मोहित गुप्ता को भेजा था, तुमने शराब के पैसे कैसे ले लिए। यदि शराब की दुकान चलानी है तो शराब फ्री में देनी होगी। आरोपियों ने सेल्समैन से कहा कि रंगदारी में रुपये भी देने पड़ेंगे। सेल्समैन ने मुफ्त में शराब देने से मना किया तो आरोपी नीरज सिंह ने जान से मारने के लिए ईंट उठा ली, उसके अन्य साथियों ने लोहे की सरिया से हमला करने का प्रयास किया।
आरोपियों ने धमकी दी कि फ्री में शराब नहीं दी तो जान से मार डालेंगे। सेल्समैन ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि नीरज सिंह, सतीश, मोहित निवासी तिलहर और एक अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
