शीशगढ़ क्षेत्र में रविवार का दिन लगातार घटनाओं से भरा रहा। जहां चुनावी पोस्टर लगा रहे युवकों पर लाठी-डंडों से हमला किया गया, वहीं दूसरी ओर काम से लौट रहे 19 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। इसी बीच एक और मामला सामने आया जिसमें दहेज में एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर रिश्ता तोड़ दिया गया। पुलिस ने तीनों मामलों में अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पोस्टर लगा रहे युवकों से गाली-गलौज और मारपीट, मुकदमा दर्ज
शीशगढ़ के कल्याणपुर में एक राजनीतिक पार्टी के चुनावी पोस्टर लगाने पहुंचे तीन युवकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बहेड़ी निवासी दानिश ने बताया कि वह अरुण और विवेक के साथ प्रत्याशी के पोस्टर लगा रहा था। इसी दौरान कल्याणपुर निवासी इरफान अपने दो साथियों के साथ आया और गालियां देने लगा। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
फैक्ट्री से काम करके लौट रहे एक युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। ग्राम सैदपुर निवासी प्यारेलाल ने बताया कि उनका 19 वर्षीय बेटा विमल रामपुर जनपद के बिलासपुर स्थित फैक्ट्री में काम करता था। वापसी के दौरान मनुआपट्टी गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने के चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आरोपी वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
एक लाख रुपये की दहेज मांग पर रिश्ता टूटा, मुकदमा दर्ज
दहेज प्रथा एक बार फिर शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। ग्राम न्यामतपुर निवासी भगवानदेई ने शिकायत दी कि उनकी पुत्री का रिश्ता पटवाई क्षेत्र के ग्राम राजौड़ा निवासी राजीव से तय हुआ था। टीका और गोदभराई की रस्म में ग्यारह हजार रुपये नकद और एक सोने की अंगूठी दी गई थी। इसके बावजूद लड़के के परिजन अब एक लाख रुपये नकद की नई मांग कर रहे हैं। रकम न देने पर शादी से इनकार कर दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दहेज मांगने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।




