एक्सपायर दवा खाने से युवक की मौत,परिजनों के डॉक्टर के खिलाफ दी तहरीर

SHARE:

 

कासगंज। सोरों थाना क्षेत्र में गैस का दर्द उठने पर चिकित्सक के यहां गये युवक ने दवा को खा लिया। दवा  खाते ही युवक की हालत बिगड गई। कुछ ही देर में युवक की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर एक्सपायर दवा  देने का आरोप लगाया है।

 

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। घटना को लेकर मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।

गांव नगला सावंती निवासी 45 वर्षीय नंदराम पुत्र शिवचरण शनिवार की दोपहर को गैस का दर्द हो रहा था।वह 12 बजे चंडौस गांव में क्लीनिक चला रहे रिंकू के पास पहुंच गया। रिंकू ने दर्द बंद करने के लिए दवा दी, दवा  खाते ही और अधिक तबियत खराब होने लगी। मुंह से झाग डालने लगा।

 

परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक के परिजनों का आरोप है डां, रिंकू ने एक्सपायर डेट की दवा दे दी। जिससे नंदराम की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं‌ । इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएंगी।

Anuj Saxena
Author: Anuj Saxena

Leave a Comment

error: Content is protected !!