युवा ही पार्टी की रीढ़ हैं, संगठन को बूथ स्तर तक मज़बूत करना होगा – शिव चरन कश्यप

SHARE:

बरेली। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर रविवार को सभी फ्रंटल प्रकोष्ठों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “युवाओं को पार्टी की रीढ़ बनकर काम करना होगा। संगठन को बूथ स्तर तक मज़बूत करना ही समाजवादी आंदोलन की असली ताकत है।”

उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार में गरीब, किसान, नौजवान और अल्पसंख्यक सभी वर्ग परेशान हैं। ऐसे समय में समाजवादी पार्टी ही असली विकल्प है, जो संविधान और लोकतंत्र की रक्षा कर सकती है।

अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनकर ने कहा कि समाजवादी विचारधारा ही समाज को नई दिशा दे सकती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सभी पीडीए वर्गों को जोड़कर सामाजिक न्याय की मज़बूत लड़ाई लड़नी होगी।

 

बैठक की अध्यक्षता अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष असलम खान ने की और संचालन जावेद गद्दी ने किया।इस दौरान जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह यादव, जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, जिला सचिव बृजेश श्रीवास्तव, यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष एजाज़ अहमद, छात्र सभा के अविनाश मिश्रा, श्रमिक सभा के यशवीर यादव, अधिवक्ता सभा के श्याम वीर सिंह समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बैठक में ठाकुर संतोष सिंह, पिंकू गुर्जर, सुदेश यादव, संजीव कश्यप, संदीप मौर्य, शुभलेश यादव, श्रीपाल यादव, रामदीन सागर, गुरजीत सिंह, प्रवेंद्र दिबाकर, बारिश अली, मो. फहीम, शाहिद खा, धूम सिंह, आयुष गंगवार, सोमपाल राजपूत, नमीशरण यादव, जागीर बेग, धर्मपाल लोधी और पन्नालाल साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति से माहौल उत्साहपूर्ण रहा।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!