महामहिम राज्यपाल  ने गजय सिंह को गोल्ड मेडल देकर किया सम्मानित,क्षेत्र में खुशी का माहौल

SHARE:

 

शीशगढ़।बहेड़ी तहसील के गांव शहपुरा निवासी गजय सिंह को 14अक्तूबर को एम जे पी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के 22वे दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा गोल्ड मेडल व डिग्री दिए जाने से पूरे इलाके में खुशी का माहौल है। पूरे मंडल में अलग अलग विषयों से 94 मेधावियो को प्रदेश की राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल व डिग्री प्रदान की गई। यह बड़े ही गौरव की बात है कि जो क्षेत्र में पहला मौका है। जब राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल दिया गया है।

बताते चलें कि गजय सिंह राजेंद्र प्रसाद डिग्री कालेज मीरगंज से बी पी एड करते हुए गोल्ड मेडलिस्ट बने है। यह मंडल स्तरीय एथलीट भी रहे है। वोल्ट को अपना आदर्श मानने वाले गजय सिंह ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल जीतने का सपना संजोए बैठे है। गजय सिंह खुद भी खेलते है साथ ही नवोदित खिलाड़ियों को भी प्रशिक्षण देते है।उनके पिता डाक्टर धर्म सिंह स्वामी सोमनाथ इंटर कालेज , एन डी एकेडमी मानपुर एवं स्वामी सोमनाथ आई टी आई शहपुरा के संचालक है। उनके कठिन परिश्रम से उनके यह सभी शिक्षण संस्थान लगातार बुलंदियों की ओर अग्रसर है। डाक्टर धर्म सिंह खुद भी पी एच डी है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!