बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बरेली दौरे के दौरान रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश की बहनों को एक खास सौगात दी। उन्होंने घोषणा की कि रक्षाबंधन पर्व के दौरान (8 से 10 अगस्त ) तीन दिनों तक रोडवेज बसों में महिला यात्री के साथ उनके साथ एक सहयात्री भी निःशुल्क यात्रा कर सकेगा।
सीएम योगी ने कहा कि यह सुविधा बहनों के सम्मान और उनकी सुरक्षा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। अब महिलाएं राखी के त्योहार पर अपने भाइयों के पास अधिक सहजता से सफर कर सकेंगी, और उनके साथ उनका कोई परिजन या मित्र भी मुफ्त यात्रा का लाभ ले सकेगा।
यह विशेष सुविधा रक्षाबंधन पर्व को ध्यान में रखते हुए लागू की जा रही है और इसका लाभ उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की बसों में दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य सभी वर्गों तक सुविधाएं पहुंचाना और पर्वों को और सरल एवं सुरक्षित बनाना है।
