कमलेश शर्मा
स्वच्छ हवा और जल संरक्षण के लिए लोगों से पेड़ लगाने की अपील
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री ने रविवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पेड़ पर्यावरण संतुलन, स्वच्छ हवा, जल संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग से बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

मंत्री ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने बताया कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एयर क्वालिटी इंडेक्स) सुधारने और वातावरण को बेहतर बनाने के लिए सरकार विशेष अभियान चला रही है। इसी क्रम में पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्री गार्ड भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंत्री ने रोडवेज वर्कशॉप सहित कई स्थानों पर पौधे लगाए और पार्षदों को इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी सौंपी।
मंत्री ने कहा, “आज जो पौधे लगाए जा रहे हैं, वे भविष्य की पीढ़ियों को शुद्ध वायु और स्वस्थ वातावरण देंगे। पौधारोपण केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए दीर्घकालिक निवेश है।”




