अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह के तहत जिले भर में हुए योग कार्यक्रम 

SHARE:

बरेली। दशम अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह कार्यक्रम(15-21 जून) के अंतर्गत, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी,बरेली,डॉ. अमरदीप सिंह नायक की अगुवाई में  आयुर्वेद के सभी चिकित्सालयो में योग कार्यक्रम एवं मशाल यात्रा का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। मशाल यात्रा गांधी पार्क से स्पोर्ट्स स्टेडियम तक आयोजन की  गयी ,जिसमे बड़ी संख्या लोगो ने भाग लिया।मशाल यात्रा को डॉ अमरदीप सिंह नायक,क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर अमरदीप सिंह ,  एवं कैंट विधायक  संजीव अग्रवाल  ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम को वेदांशी एनर्जी एसोसिएशन, आयुष विभाग, बरेली,क्रीड़ा भारती बरेली,आर्यवीर योग संस्थान, बरेली, पतंजलि योग संस्थान,बरेली,इसके साथ युवा नेहरू केंद्र बरेली में ब्रह्मकुमारी संस्थान के द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया।
योग प्रशिक्षको के द्वारा योग का आयोजन किया गया जिसमें अर्धचक्रासन,त्रिकोणासन,शशकासन, भुजंगासन,,आदि का अभ्यास कराया गया तथा लोगो को योग के प्रति जागरूक किया गया।राजकीय आयुर्वेदिक चिकिसालय,उनई खालसा,व्योधन बुजुर्ग,धनेटा, अंजनी,प्रेमनगर, कैंट,बाबिया, फिरोजपुर,राहपुरा जागीर,शाही, भिन्डोलिया,अट्टापत्ति,फरीदपुर, मण्डनपुर, कपुरपुर,हैबतपुर, बल्लिया ,आंवला, भुता, राजपुरी नवादा,राहपुरा जागीर,प्रेमनगर,आदि सभी चिकिसालय में  चिकित्सा अधिकारियो  द्वारा  योग के प्रति लोगो को जागरूक किया गया।
डॉ.अमरदीप सिंह नायक मे बताया -आज की भाग-दौड़ भरे  जीवन मे हम सभी अपनी सेहत के बारे में ध्यान नही दे पा रहे है,जिससे-मानसिक विकार,त्वक रोग महिलाओं में थाइराइड विकार,प्रदर,चय-उपचय क्रिया प्रभावित होती है जिससे विकार बहुतायत बढ़ रहे है,इन रोगो के बचाव के लिए योग को जीवन मे सभी को अपनाना चाहिए।इस अवसर पर  डॉ.मनोज कुमार ने लोगो को मधुमेह रोग में योग एवं आयुर्वेद का महत्व बताया। इस अवसर पर डॉ.अभिषेक सिंह,डॉ.विश्वजीत,डॉ. योगेंद्र, डॉ. अमरीश,डॉ. तपिश,डॉ. रामदास,डॉ. अजयपाल आदि चिकित्सा अधिकारी एवं योग प्रशिक्षक विभाकर ,विजय,नित्या,राजवीर, अजय, तथा सुनित का विशेष योगदान रहा।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!