योगी सरकार की 8 साल पूरा होने पर उत्सव अभियान की कार्यशाला आयोजित

SHARE:

बरेली । उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियां का उत्सव अभियान की जिला कार्यशाला जिला अध्य्क्ष सोमपाल शर्मा की अध्य्क्षता में अशर्फी बैंक्विट हॉल में आयोजित की गयी। कार्यशाला में  मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बरेली जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह रहे। इस जिला कार्यशाला में जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी व जिले के सभी जनप्रतिनिधि, ब्लॉक प्रमुख उपस्थित रहे।

 

 

मुख्य अतिथि जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने कहा की सरकार के इन 8 वर्षों में बहुत ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। केंद्र की भी सभी योजनाओं में उत्तर प्रदेश नंबर वन है यह आदरणीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में ही संभव हुआ है। उत्तर प्रदेश  में गुंडाराज का एनकाउंटर हो चुका है आज प्रदेश की बेटियां सुरक्षित महसूस करती हैं प्रदेश में आज सुरक्षा का वातावरण है। आज उद्यमी उत्तर प्रदेश में बड़े-बड़े उद्योग लगा रहे हैं। पहले माफिया व्यापारियों से वसूली करते थे, लेकिन आज मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में वह माफिया ऊपर जा चुके हैं या प्रदेश से बाहर भाग चुके हैं। उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे वाला प्रदेश है। उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत कार्य हुए हैं।

 

 

उत्तर प्रदेश की सरकार वन ट्रिलियन इकोनामी की ओर अग्रसर है यह महाकुंभ सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा उदाहरण बना है।जिला अध्य्क्ष सोमपाल शर्मा ने कहा कि सेवा, सुशासन व सुरक्षा के 8 वर्ष पूर्ण हुए हैं। प्रदेश सरकार की योजनाएं व उपलब्धियां को जन-जन तक पहुचाना है इसके लिए यह अभियान 14 अप्रैल तक चलेगा। 27 मार्च को जिले की सभी विधानसभाओं में प्रेस वार्ता का आयोजन कर मीडिया के माध्यम से सरकार की योजनाएं एवं उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

 

जनसंपर्क के प्रथम चरण 28, 29, 30 मार्च में ग्राम सभा स्तर पर घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा जिसमें बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ सरकार की योजना व उपलब्धियां का प्रचार प्रसार किया जाएगा। 6 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस प्रत्येक बूथ पर मनाया जाएगा। जनसंपर्क का द्वितीय चरण 6,7,8, 9 मार्च को किया जाएगा।

 

3 मार्च से 5 मार्च में विधानसभा स्तर पर विकास गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। युवा मोर्चा द्वारा बाइक रैली निकालकर जनपद में सरकार की प्रमुख योजनाओं का दौरा कर अवलोकन किया जाएगा। महिला मोर्चा लाभार्थी महिलाओं के साथ जनसंपर्क अभियान करेंगे एवं गांव में महिला चौपाल लगाकर सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम करना है।
प्रदेश स्तर के सोशल मीडिया के प्रमुख इनफ्लुएंसर मीट करना है जिससे वह सरकार की योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। 14 अप्रैल को बाबा भीम साहब अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर जिले में बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं स्वच्छता कार्यक्रम सभी बूथों  पर करना है। जिला अध्य्क्ष ने सभी कार्यकर्ताओं में जोश भर कर पूरी मेहनत से इस अभियान में लग कर अभियान को सफल बनाने का आह्वाहन किया।
जिला कार्यशाला का संचालन महामंत्री डॉ निर्भय गुर्जर ने किया।
इस अवसर पर जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, जिला अध्य्क्ष सोमपाल शर्मा, विधायक डॉ डी सी वर्मा, डॉ एमपी आर्य, जिला पंचायत अध्य्क्ष श्रीमति रश्मि पटेल, नि वर्तमान जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा, पूर्व जिला अध्य्क्ष पूरण लाल लोधी, राजकुमार शर्मा, रविन्द्र सिंह राठौर, दीपक सोनकर, शिव मंगल राठौर, अजय सक्सेना, नीरेंद्र राठौर, अभय चौहान, चंचल गंगवार, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी, अंकित शुक्ला, डॉ नरेंद्र गंगवार, ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल, गोपाल कृष्ण गंगवार, तेजेश्वरी सिंह, मीनाक्षी गंगवार, मंजू कोरी, मुकेश राजपूत, धर्म विजय  गंगवार, दिनेश गंगवार, देवेंद्र सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!