बदमाशों ने नगदी व जेवर लूटे, फरार, पुलिस जांच में जुटी
बरेली। आंवला क्षेत्र में सोमवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। पूर्णागिरि दर्शन से लौट रहे एक दंपति पर बदमाशों ने हमला कर लूटपाट की, जिसमें महिला की मौत हो गई। घटना आंवला-वजीरगंज मार्ग स्थित कंन्थरी मंदिर के पास की है। बदमाशों ने नगदी व जेवर लूटने के बाद महिला की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, बदायूं जनपद के थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव व्यूली निवासी ओम शरण अपनी पत्नी अमरवती (40) के साथ पूर्णागिरि माता के दर्शन करने के बाद ट्रेन से बरेली लौटे थे। रात के समय वह अपनी ससुराल ग्राम मोतीपुरा पहुंचे और वहां से रिश्तेदारों से बाइक लेकर अपनी पत्नी संग गांव लौटने के लिए रवाना हो गए। परिजनों ने रात में न जाने की सलाह भी दी, लेकिन ओम शरण बच्चों के घर पर अकेले होने की बात कहकर चल पड़े।
रास्ते में कंन्थरी मंदिर के पास बाइक को कुछ अज्ञात बदमाशों ने घेर लिया। आरोप है कि बदमाशों ने दंपति से नगदी व जेवरात लूट लिए और विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान अमरवती को गंभीर चोटें आईं, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी। ओम शरण ने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को निजी एंबुलेंस से आंवला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, एसपी ग्रामीण, एसपी क्राइम, एसओजी टीम, फॉरेंसिक टीम व सर्विलांस टीम घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य संकलित किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। फॉरेंसिक व टेक्निकल एविडेंस के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
बताते चलें कि मृतका अमरवती के दो बच्चे हैं—एक पुत्र और एक पुत्री। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पति ओम शरण वजीरगंज कस्बे में टेंट का व्यवसाय करता है। पत्नी की मौत से पूरा परिवार सदमे में है, और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
