मारपीट सहित लूट की घटना बताकर महिला ने आरोपियों पर की कार्रवाई की मांग

SHARE:

पीड़िता ने एडीजी से की शिकायत,
दोनों महिलाओं के बीच मारपीट का हुआ था वीडियो वायरल
बरेली।  सुभाष नगर थाना क्षेत्र में  कुछ दिन पहले दो महिलाओं की सड़क पर मारपीट हो गई थी। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। पुलिस ने घटना के संबंध में दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था । थाना प्रेमनगर के भूड़ निवासी मनी सक्सेना पुत्री अनिल कुमार सक्सेना ने एडीजी को शिकायत करते हुए बताया कि आरोपी चंचल उसकी दूर की भाभी लगती है।
उसकी भाभी  उसका कैफे होने के कारण काफी समय से रँगदारी माँग रही है। और  न देने पर कैफे बन्द करवाने की धमकी देती है। बीते दिनों चंचल ने बीच सड़क  मारपीट की और पीड़िता की चेन भी खींच ली थी जिसकी रिपोर्ट 29 दिसम्बर 2024 को चंचल, निखिल और अर्जुन के विरुद्ध दर्ज करवाई थी ।  पर पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया जबकि आरोपी थाना सुभाषनगर से 100 मीटर की दूरी पर रहती  है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी खुलेआम धमकियां देते हुए घूम रहे हैं । पीड़िता ने खुदको  आरोपियों से खतरा बताते हुए कार्यवाही की मांग की है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!