कांग्रेस स्पेशल ।।शहर में कांग्रेस यूपी जोड़ों यात्रा के यह रहे ठहराव, जमकर यात्रा का बरेली में हुआ स्वागत,

SHARE:

 

बरेली । जिले में काफी समय के बाद लगा कि कांग्रेस एक फिर आगामी लोकसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी पार्टी को टक्कर देने की स्थिति में है। बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के लभारी में आते ही लोगों ने जिस तरह से कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत किया वही कार्यकर्ताओं ने भी यूपी जोड़ो यात्रा में भरी सर्दी में पसीना बहाया , इससे देख कर लगने लगा कि कांग्रेसी आसानी से विपक्षी पार्टी को आसानी से जीत देने वाले नहीं हैं।

 

 

यूपी जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन बरेली में जिला कांग्रेस कमेटी और महानगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा शहर के मुख्य स्थानों पर शहर में लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया और यात्रा का जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया।यूपी जोड़ो यात्रा सुबह 11ः00 बजे नैनीताल रोड मिनी बाईपास से यात्रा आरंभ हुई जिसका अभिनंदन पार्षद मेहसर खान 11ः30 पर दुल्हा मियां की मजार पर पूर्व पार्षद महेश पंडित एवं रईस मियां योगेश जौहरी महानगर प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य उप्र बरेली के नेतृत्व में अभिनंदन स्वागत किया गया।

 

दोपहर 12ः00 बजे चौपला चौराहा पर राजकुमार गिहार, राजेश कुमार आदि के नेतृत्व में स्वागत किया समय 12ः15 पर यात्रा के मध्य में सेठ दामोदर स्वरूप पार्क , जवाहरलाल नेहरू प्रतिमा , महात्मा गांधी की प्रतिमा पार्क में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के द्वारा माल्यार्पण किया गया एवं जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा अभिनंदन स्वागत समय 1ः00 बजे .कोतवाली अंबेडकर पार्क पर माल्यार्पण एवं पूर्व पार्षद महेश पंडित, सुरेन्द्र सोनकर महासचिव, योगेश जौहरी प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य के नेतृत्व में अभिनंदन एवं स्वागत समय 2:00 बजे बरेली कॉलेज गेट श्यामगंज चौराहे , मैलानी बाजार ,जगतपुर चौराहे आदि पर पार्षद मेहशर खान, पार्षद साजिद आदि के नेतृत्व में अभिनंदन स्वागत किया गया।

समय 3 : 00 बजे सैलानी जगतपुर पर पार्षद जहीरूद्दीन मुन्ना के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया ,बीसलपुर चैराहा एवं सैटेलाइट बस स्टैंड पर यात्रा का अभिनंदन एवं स्वागत फिरोज खान मुकेश बाल्मीकि के नेतृत्व में किया गया ।

शाम 5ः00 बजे यात्रा ठिरिया निजावत खान में स्वागत किए गया वहां एक मीटिंग का आयोजन किया गया है उसके बाद नरियावल बाजार के चौराहे पर यूपी जोड़ो यात्रा का भव्य स्वागत किया। सूत्रों के।मुताबिक नरियावल पर आज यात्रा का ठहराव रहेगा। इसके बाद यात्रा अन्य जिलों से होती हुई लखनऊ पहुंचेगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!