पोर्टल पर डेटा फीड के लिए वर्चुअल ओरियंटेशन प्रोग्राम लखनऊ में हुआ आयोजित ,

SHARE:

बरेली।  आकांक्षात्मक विकास खण्डों में प्रगति के अनुश्रवण हेतु पोर्टल पर इंडीकेटर्स सम्बन्धी डेटा फीड किए जाने के सम्बन्ध में वर्चुअल ओरियंटेशन प्रोग्राम लखनऊ में आयोजित किया गया। जिसका लाइव प्रसारण के माध्यम से जनपद में भी देखा गया। वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से जनपद, विकास खण्ड स्तर के सभी  संबंधित विभाग के अधिकारियों को 100 आकांक्षात्मक विकास खण्डों की प्रगति की समीक्षा करते की गई। जिसमें बरेली जनपद के विकास खण्ड बहेड़ी, मझगवां, शेरगढ़, रिछा (दमखोदा), फतेहगंज पश्चिमी के जिला स्तर के सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास खण्डों में कार्यों में शीघ्र प्रगति लाई जाए।
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/डीसी मनरेगा, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारीआंवला,उपजिलाधिकारी बहेड़ी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!