कूडा घर बनाने का ग्रामीणों ने किया विरोध

SHARE:

आंवला। आंवला के रामनगला में कूडा घर बनाने का ग्रामीणों ने किया विरोध। ग्रामीणों के पास पहुंचे कैबिनेट मंत्री उन्होंने जगह बदलने के निर्देश दिए हैं।ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद के गांव रामनगला में आवादी के समीप कूडाघर के लिए खुदाई कर रही जेसीबी मशीन का ग्रामीणों ने विरोध किया। महिलाएं मशीन के आगे खडी हो गयी। सूचना पर एसडीएम पहुंच गये।

 

 

उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया परंतु ग्रामीण नहीं माने। इसी दौरान गांव से गुजर रहे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह भीड देखकर रुक गये। उन्होंने ग्रामीणों से बात कर समस्या सुनी। कैबिनेट मंत्री ने प्रधान से जगह बदलने को कहा है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!