बरेली, एनवीआई रिपोर्टर
बरेली जिले के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के मेमोर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कुछ ग्रामीणों ने मंदबुद्धि व्यक्ति को चोर समझकर पकड़ लिया और बेरहमी से पिटाई की। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भिजवा दिया। जहां इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मेमोर में रहने वाले तीन-चार लोगों ने मंगलवार शाम नैनीताल हाईवे के पास पीपल पेड़ के नीचे एक मंदबुद्धि व्यक्ति को संदिग्ध जानकर पकड़ लिया और पिटाई कर दी। इसके बाद ई-रिक्शा में बैठाकर गांव में ले गए। जहां उस व्यक्ति को दोबारा पीटना शुरू कर दिा। ग्राम प्रहरी मुकेश कुमार ने इसकी सूचना भोजीपुरा पुलिस को दे दी। पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची।
पुलिस के मुताबिक मौके पर चार लोग निर्दोष पुत्र पप्पू, लालता प्रसाद पुत्र नोनीराम, धर्मेन्द्र पुत्र कुंवरसैन, विकास पुत्र पूरनलाल निवासी ग्राम मेमोर थाना भोजीपुरा बरेली एवं अन्य 03 अज्ञात लोग एक व्यक्ति को पीट रहे थे, जो पुलिस को देखते ही फरार हो गये। पुलिस ने घायल व्यक्ति को ग्राम पहरी मुकेश के साथ अस्पताल भिजवा दिया। जहां बृहस्पतिवार दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
भोजीपुरा थाने में एसआई संदेश सिंह की ओर से आरोपी निर्दोष, विकास, चरण सिंह उर्फ चिरौंजी पुत्र जगदीश और ई-रिक्शा चालक हरि प्रसाद पुत्र मिश्रीलाल निवासी मोमोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लेने के साथ ही घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सड़क किनारे मिले अनजान व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा, लेकिन उसने अपना नाम, पता नहीं बताया, जिससे कहासुनी के बाद मारपीट हो गई।
पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष होगी। उसके बाएं हाथ पर राम लिखा है, जिसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। एसपी नार्थ मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि कुछ लोगों ने शक होने पर मंदबुद्धि व्यक्ति के साथ मारपीट की थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
ड्रोन उड़ने और चोर आने की फैल रहीं अफवाहें
बरेली में शहर से लेकर देहात तक ड्रोन उड़ने और बाहर से चोर आने का शोर मच रहा है। शाम होते ही जगह-जगह से ड्रोन उड़ने और चोरों के आने की सूचनाएं आने लगती हैं। कई जगह लोगों ने संदिग्ध व्यक्तियों को चोर समझकर पीटा गया। इनमें कई घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। हालांकि बरेली पुलिस ड्रोन उड़ने की बात को अफवाह बता रही है। इसको लेकर पुलिस की ओर से कई वीडियो भी जारी किए जा चुके हैं।
