ग्राम प्रधान ने रुकवाया जल निगम की बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य, एसडीएम के आदेश पर हुआ था काम शुरू

SHARE:

 

शीशगढ़ (बरेली)। ग्राम मलसाखेड़ा में जल निगम द्वारा बनाई जा रही पानी की टंकी की बाउंड्री वॉल का कार्य ग्राम प्रधान तारा देवी द्वारा रुकवा दिया गया। यह कार्य एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता के आदेश पर शुरू हुआ था, जिन्होंने हाल ही में मौके पर जाकर भूमि की पैमाइश कराई थी।

जानकारी के अनुसार, खलियान की सरकारी जमीन पर जल निगम द्वारा पानी की टंकी का निर्माण प्रस्तावित है। पहले ही तीन ओर से बाउंड्री बन चुकी है, लेकिन पूर्व दिशा में जाहिद खां के खेत और दक्षिण दिशा में वहीद खान आदि के मकानों की तरफ कुछ सरकारी भूमि छोड़ी गई थी। ग्राम प्रधान ने जल निगम और तत्कालीन हल्का लेखपाल पर मिलीभगत कर सरकारी भूमि छोड़ने का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से लिखित शिकायत की थी।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम मीरगंज ने दो दिन पहले मौके पर पहुंचकर भूमि की माप कराई, जिसमें पूर्व दिशा में करीब ढाई मीटर सरकारी भूमि पाई गई। इस पर उन्होंने जल निगम के जेई गोकुल कुमार को बाउंड्री निर्माण वहीं से शुरू करने के निर्देश दिए थे।

जेई के आदेश पर कार्य शुरू कराए जाने के बाद ग्राम प्रधान ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताते हुए कार्य रुकवा दिया। उनका कहना था कि यदि दोनों ओर सरकारी भूमि है तो दोनों ओर बराबरी से छोड़ी जानी चाहिए, अन्यथा पुराने बाउंड्री पॉइंट से ही निर्माण किया जाए।

जेई गोकुल कुमार ने बताया कि कार्य एसडीएम के स्पष्ट निर्देश पर शुरू किया गया था, जिसे ग्राम प्रधान द्वारा रुकवा दिया गया। अब कार्य दोबारा भी उन्हीं के आदेश के अनुसार शुरू कराया जाएगा।

एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने बताया कि दो दिन पहले की गई पैमाइश में स्पष्ट रूप से लगभग ढाई मीटर भूमि सरकारी पाई गई थी, जिस पर निशान लगवाकर निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश जेई को दिया गया था। उन्होंने कहा कि यदि ग्राम प्रधान या किसी अन्य को आपत्ति है, तो वे उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!