सिरौली। । बिजली विभाग ने चेकिंग के दौरान नगर सिरौली के दो अलग अलग घरों में बिजली चोरी पकड़ी है । इसके बाद विधुत विभाग के कर्मचारियों ने कार्रवाई के लिए मामला सिरौली पुलिस को दे दिया है। एसडीओ अनमोल डांगोर और जेई सुशील कुमार कश्यप एवं लाइनमैन अमित लाइनमैन उरमान यादव और ओमवीर के साथ बिजली चेकिंग कर रहे थे तभी मोहल्ला घेर के ताजिम हुसैन के घर चोरी से बिजली पकड़ी गई। इसके बाद विधुत विभाग की टीम ने सिरौली नगर के मुख्य बाजार मोहल्ला साईदान के नवीन कुमार गुप्ता के यहां भी चोरी से बिजली जलाते हुए पकड़े गए।
टीम ने वीडियोग्राफी की बाद में विधुत विभाग की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसडीओ अनमोल डांगोर ने बताया कि विधुत विभाग द्वारा निरंतर अभियान चलाकर कटिया डाल कर या चोरी से विधुत जलाते हुए पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है । विधुत उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान समय पर करें। जिन उपभोक्ताओं के मीटरों खराबी उनके मीटरो को जल्द बदलवाया जाएगा।

Author: newsvoxindia
Post Views: 3