बरेली (मीरगंज)। मीरगंज कोतवाली क्षेत्र में स्कूली छात्रों की आपस में जमकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन-चार छात्र एक छात्र को लात-घूंसों और थप्पड़ों से बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं। छात्र खुद को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन हमलावर छात्र उस पर हमला करते रहते हैं।
यह घटना मीरगंज तहसील कार्यालय के सामने स्थित सड़क पर बताई जा रही है। वीडियो में आसपास के राहगीर भी बोलते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके बाद छात्रों ने मारपीट बंद की। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले छात्र तहसील रोड पर स्थित स्कूलों के हैं।
इस मामले में दिव्य कृपाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र ने जानकारी दी कि उन्हें इस वीडियो की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि स्कूल की छुट्टी एक बजे होती है, संभवतः उसी समय अलग-अलग स्कूलों के छात्र बाहर मिलने पर आपस में भिड़ गए होंगे। फिलहाल घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
