बरेली में नगर निगम की लापरवाही से सब्जी विक्रेता की मौत, ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

SHARE:

 

बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र में नगर निगम की घोर लापरवाही के चलते एक गरीब सब्जी विक्रेता की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सतीपुर चौराहे के पास की है, जहां 45 वर्षीय सुनील कुमार प्रजापति पेड़ की छांव में आराम कर रहे थे।

 

इसी दौरान नगर निगम की नाले की सफाई करने वाली टीम ने गंदगी से भरी ट्रॉली बिना देखे उसी स्थान पर पलट दी, जिससे सुनील कुमार मलबे में दब गए।मृतक नवादा शेखान का रहने वाला था और सब्जी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नगर निगम की सफाई गाड़ी रोज की तरह नाले की सिल्ट वहीं गिराने आई थी, लेकिन कर्मचारियों ने यह नहीं देखा कि झाड़ियों में कोई बैठा है।

 

 

हादसे के कुछ समय बाद सुनील का बेटा उन्हें ढूंढते हुए घटनास्थल पर पहुंचा और जब पिता मलबे में दबे मिले, तो स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें निकाला गया और निजी अस्पताल ले जाया गया। दुर्भाग्यवश डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद सुनील के परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने नगर निगम की लापरवाही पर कड़ा रोष जताते हुए प्रशासन से न्याय की मांग की है।

वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बारादरी थाना पुलिस ने मामले में नगर निगम के ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीओ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि  बारादरी थाना क्षेत्र में एक घटना घटित हुई ,जिसमे सुनील प्रजापति (45)की मौत हो गई। वह कब्रिस्तान के पास एक पेड़ ले नीचे सो रहा था तभी नगर निगम के कर्मचारियों ने उसके ऊपर मलवा डाल दिया , जिसके चलते सुनील की मौत हो गई। पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!