बरेली। शहर को आज आधुनिक रेल सेवाओं के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिली है। सहारनपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को आज बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 से मेयर डॉ. उमेश गौतम और सांसद छत्रपाल गंगवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह अत्याधुनिक ट्रेन सहारनपुर से बरेली होकर लखनऊ तक दौड़ेगी और सप्ताह में छह दिन (सोमवार को छोड़कर) संचालित होगी। ट्रेन के संचालन से यात्रियों को तेज़, आरामदायक और समय की बचत वाली यात्रा सुविधा मिलेगी। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन का यह नया रूट बरेली के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने बताया कि यह ट्रेन व्यापार, शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार खोलेगी। वहीं सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के रेलवे नेटवर्क को लगातार आधुनिक और सुविधाजनक बनाने पर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि “वंदे भारत ट्रेन देश की प्रगति और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम है।” बरेली स्टेशन पर ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर रेलवे अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।




