Uttrakahnd News: सीएम धामी ने चंपावत सीट पर उपचुनाव जीता , समर्थकों ने जीत पर जताई खुशी 

SHARE:

उत्तराखंड  की चम्पावत विधानसभा सीट से पुष्कर सिंह धामी चुनाव जीत गए है | पुष्कर सिंह धामी ने यह जीत कांग्रेस उम्मीदवार निर्मल गहतोड़ी को हराकर चुनाव जीता है | धामी ने  निर्मल गहतोड़ी  को 50 हजार से अधिक  मतों से हराया है।  दरसल पुष्कर सिंह धामी के अगुवाई में भाजपा ने उत्तराखंड में जीत का परचम लहराया था  हालांकि  धामी अपने गृह जनपद ,खटीमा से चुनाव हार गए थे | हार के बावजूद भाजपा ने पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाया था ,   ऐसे में अब वे चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव में मैदान में उतरे थे |

सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत में हुए उपचुनाव में 55025 वोट हासिल किये तो वही  कांग्रेस  उम्मीदवार निर्मल गहतोड़ी को सिर्फ 3233 वोट मिले |  सीएम धामी के लिए पिछले महीने चंपावत से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद चंपावत सीट पर उपचुनाव हुआ था|

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!