बरेली के बहेड़ी में हज़रत हामिद मियां उर्फ मामू मियां का सालाना तीन रोज़ा उर्स आखिरी कुल के साथ सम्पन्न हो गया। उर्स के मौके पर बीती रात एक दीनी काॅन्फ्रेंस हुई जिसमें उलेमाओं ने तकरीर और नातो मनकबत पेश किए। फातिहा ख्वानी के बाद मुल्क मंे अमन चैन अमन की दुआ की गई। उर्स के मौके पर ज़ायरीनो और अकीदतमंदो ने मामू मियां की दरगाह पर पहुंचकर चादरपोशी की और फातिहा ख्वानी कराई।
यहां रेलवे स्टेशन स्थित हज़रत हामिद मियां उर्फ मामू मियां के सालाना तीन रोज़ा उर्स के पहले दिन तरहई मुशायरा हुआ। मुशायरे में उलेमाओं ने ’’मेरे मामू तेरी दुहाई है’’ मिसरा पर अपने-अपने कलाम पेश किए। बीती शुक्रवार की रात इशा की नमाज़ के बाद एक दीनी काॅन्फ्रेंस हुई जिसमें नातो मनकबत के बाद उलेमाओं ने मामू मियां की शीरत पर रोशनी डाली।
शनिवार को तिलावते कुरान के साथ आखिरी कुल की शुरूआत की गई। फातिहा ख्वानी के बाद दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर मामू मियां के आखिरी कुल की रस्म अदा की गई।उर्स के मौके पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नसीम अहमद, , सभासद ताहिर पप्पू, मोहम्मद आज़म किस्मत अली, सलीम चंदा आदि ने मामू मियां की दरगाह पर पहुंचकर मामू मियां की दरगाह पर चादरपोशी की और फातिहा ख्वानी कराई। मज़ार के सज्जादानशीन हाजी सलीम उर्फ नवाब मियां ने उर्स में आए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया।
