बरेली। किला पुल के पास स्थित दूल्हा मियां बाबा की दरगाह पर उर्स मुबारक की रूहानी महफिलें पूरे शबाब पर हैं। इसी सिलसिले में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता इंजीनियर अनीस अहमद खां ने मजार शरीफ पर हाजिरी दी। उन्होंने चादरपोशी और गुलपोशी कर मुल्क की सलामती, अमन-चैन और इंसानी परेशानियों से निजात के लिए ख़ास दुआएं मांगी।
इंजीनियर अनीस खां ने कहा, “बुज़ुर्गों के आस्तानों से हमेशा बरकत और रहमत मिलती है। उनके वसीले से मांगी गई दुआ कभी खाली नहीं जाती।”
दरगाह पर समाजसेवी पम्मी खां वारसी, वसीम मियां और नत्थू मियां ने दस्तारबंदी कर मेहमानों का इस्तक़बाल किया। पम्मी खां वारसी ने कहा, “हमने अल्लाह से दुआ की है कि हर शख्स की मुश्किलें आसान हों, मुल्क तरक्की करे और अमन व भाईचारा हमेशा क़ायम रहे।”
इस मौके पर सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, हाजी शोएब खान, पार्षद सलीम पटवारी, क़दीर अहमद, मोहम्मद साजिद, जावेद यूनुस, डॉ. चांद और शादाब खान सहित कई अकीदतमंदों ने हाजिरी देकर फैज़ हासिल किया।
उर्स की यह महफिल सिर्फ रूहानी सकून ही नहीं देती, बल्कि भाईचारे और मोहब्बत का पैग़ाम भी आम करती है।
