उर्स-ए-रज़वी: सिर्फ 19 दिन शेष, नॉवल्टी चौराहे से उर्स स्थल तक की नालियां और फुटपाथ अब भी बदहाल

SHARE:

बरेली।उर्स-ए-रज़वी को लेकर तैयारियां जहां ज़ोर पकड़ रही हैं, वहीं सिविल लाइंस स्थित नॉवल्टी चौराहे से इस्लामिया मैदान तक

जाने वाले मार्ग की दुर्दशा अब भी जस की तस बनी हुई है। इस मुख्य मार्ग पर नालियों की मरम्मत नहीं हुई है और फुटपाथ टूटे पड़े हैं, जिससे न केवल स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों को बल्कि उर्स में आने वाले ज़ायरीनों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

 

नालियां न होने और सफाई न होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर भरा रहता है। दुकानदार अनिल का कहना है कि बदबू और कीचड़ की वजह से दुकान पर बैठना तक मुश्किल हो गया है। वहीं दुकानदार मोहम्मद एजाज़ ने बताया कि जल निकासी का कोई रास्ता नहीं होने से दुकान के आगे लगातार गंदा पानी जमा रहता है।

यह मार्ग राजकीय इंटर कॉलेज, प्रेस क्लब, सुभाष मार्केट, इस्लामिया कॉलेज और कई अन्य शिक्षण संस्थानों को जोड़ता है। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में पीआईपी और प्रशासनिक बैठकों का आयोजन भी यहीं से होकर होता है, ऐसे में इस रास्ते की हालत गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है।

पूर्व में भी उठाई गई थी मांग
जनसेवा टीम के अध्यक्ष एवं समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी ने इस विषय को लेकर पूर्व में मेयर डॉ. उमेश गौतम को ज्ञापन सौंपा था और नॉवल्टी चौराहा से खलील हायर सेकेंडरी स्कूल तिराहे तक फुटपाथ और नालियों के निर्माण की मांग की थी। हालांकि आज तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

अब जबकि उर्स-ए-रज़वी जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के धार्मिक आयोजन में देश-विदेश से ज़ायरीन बरेली पहुंचने वाले हैं, ऐसे में नगर निगम से मांग की जा रही है कि इस मार्ग की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए ताकि आम नागरिकों और ज़ायरीनों को असुविधा से बचाया जा सके।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!