UPSC टॉपर इशिता किशोर को मीरगंज SDM की जिम्मेदारी मिली

SHARE:

मीरगंज (बरेली)।भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की अधिकारी सुश्री इशिता किशोर को मीरगंज का नया उपजिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। वे पहले बरेली में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत थीं। इशिता किशोर 2022 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में अखिल भारतीय प्रथम स्थान (AIR-1) प्राप्त कर चर्चित हुई थीं।

 

दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाली इशिता का जन्म नोयडा में हुआ था। प्रशासनिक सेवा में उनकी कार्यशैली, सख्ती और जनहित को प्राथमिकता देने के लिए वे जानी जाती हैं।

मीरगंज में उपजिलाधिकारी पद की जिम्मेदारी मिलने पर क्षेत्र में प्रशासनिक सख्ती और पारदर्शिता की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि इससे पूर्व एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता को अब बहेड़ी में उप जिलाधिकारी (न्यायिक ) के पद की जिम्मेदारी सौपी गईं! इस आशय का पत्र जिलाधिकारी बरेली के द्वारा जारी कर दिया गया है!

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!