बरेली। उम्र घटाकर पुलिस भर्ती में शारीरिक परीक्षा में शामिल होने एक युवक को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवक जिला एटा से परीक्षा में शामिल होने आया था । जानकारी के मुताबिक एटा जिला का रहने वाला सोनू गुप्ता पुलिस भर्ती की परीक्षा के लिए बरेली पहुंचा था। भर्ती के दौरान ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी पेपर चेक कर रहे थे इस दौरान एक सोनू गुप्ता नाम का अभ्यर्थी पकड़ में आया जिसका बॉयोमेट्रिक में मिलान नहीं होने के साथ हाईस्कूल परीक्षा की मार्कसीट में कमी पाई गई।
बताया जा रहा है कि युवक ने हाईस्कूल की परीक्षा 1995 में पास की थी पर दोबारा हाईस्कूल की परीक्षा देकर और उसके प्रमाणपत्र इस्तेमाल करके पुलिस भर्ती में कोशिश की। बताया यह भी जा रहा है कि युवक के अन्य दस्तावेजों में अंतर पाया गया है। फिलहाल कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। कैंट पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 420, 467, के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस भर्ती की परीक्षा के नोडल अधिकारी अकमल खान ने बताया कि अभ्यर्थी अपने प्रमाणपत्रों में अपनी उम्र घटाकर पुलिस भर्ती की कोशिश कर रहा था । उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक एटा का रहने वाला है।