News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहरशिक्षास्पेशल स्टोरी

फर्जी तरीके से भर्ती होने की कोशिश कर रहा युवक गिरफ्तार

बरेली। उम्र घटाकर पुलिस भर्ती में शारीरिक परीक्षा में शामिल होने एक युवक को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवक जिला एटा से परीक्षा में शामिल होने आया था । जानकारी के मुताबिक एटा जिला का रहने वाला सोनू गुप्ता पुलिस भर्ती की परीक्षा के लिए बरेली पहुंचा था। भर्ती के दौरान ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी पेपर चेक कर रहे थे इस दौरान एक सोनू गुप्ता नाम का अभ्यर्थी पकड़ में आया जिसका बॉयोमेट्रिक में मिलान नहीं होने के साथ हाईस्कूल परीक्षा की मार्कसीट में कमी पाई गई।

Advertisement

 

 

 

बताया जा रहा है कि युवक ने हाईस्कूल की परीक्षा 1995 में पास की थी पर दोबारा हाईस्कूल की परीक्षा देकर और उसके प्रमाणपत्र इस्तेमाल करके पुलिस भर्ती में कोशिश की। बताया यह भी जा रहा है कि युवक के अन्य दस्तावेजों में अंतर पाया गया है। फिलहाल कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। कैंट पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 420, 467, के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस भर्ती की परीक्षा के नोडल अधिकारी अकमल खान ने बताया कि अभ्यर्थी अपने प्रमाणपत्रों में अपनी उम्र घटाकर पुलिस भर्ती की कोशिश कर रहा था । उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक एटा का रहने वाला है।

Related posts

कोर्ट के आदेश पर तीन माह बाद दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज

newsvoxindia

डीएम के निर्देश पर आतिशबाजी थोक विक्रेताओं के गोदाम एवं दुकानों का एसडीएम ने किया निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

newsvoxindia

दवा लेने जा रही किशोरी से की छेड़छाड़ मुकद्दमा दर्ज

newsvoxindia

Leave a Comment