बरेली: बहेड़ी में रिश्तेदारी में गए युवक की बाइक समेत नहर में गिरने से मौत हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिये भेजा हैं। युवक की मौत की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया। बहेड़ी पुलिस के मुताबिक थाना देवरनिया क्षेत्र के ग्राम दुगना के शरीफ नगर निवासी विकास गंगवार पुत्र कल्यान राय गंगवार अपनी बाइक से सवार होकर अपने रिश्तेदार के यहां गए थे।
इस बीच वापस आतें वक़्त किसी अज्ञात वाहन नें लभेड़ा के पास टक्कर मार दी। जिससे वों बाइक समेत नहर में जा गिरे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बरामद कर शव को पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिये भेजा हैं।परिजनों को सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया था। उधर पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हैं।