बरेली। भुता थाना क्षेत्र में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । हालांकि परिजनों ने मामला आत्महत्या से जुड़ा हुआ बताया है।। परिजनों के मुताबिक सुमित (17) पुत्र लखपत निवासी लाडपुर मुड़िया कल शाम से अचानक अपने घर से लापता हो गया । उसे परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन नहीं मिला । आज सुबह सुमित का शव घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर पेड़ से लटका मिला ।
इसके बाद घटना की सूचना भुता पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी। परिजनों ने सुमित के बारे में यह भी बताया कि ट्रक पर हेल्पर था । कुछ दिनों से वह खेती की काम से घर पर ही था ।
बीते दिन वह किसी के फोन आने पर घर से निकला था , आज उसका शव घर से कुछ ही दूरी पर पेड़ से लटका हुआ मिला ।इसके बाद घटना की सूचना भुता पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।भुता पुलिस ने बताया कि युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।घटना की जांच जारी है। जल्द मामले में परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी।