बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर में शनिवार को एक महिका की दो बाइक सवार युवकों ने ताबड़तोड़ गोली वर्षाकर एक महिका की हत्या कर दी और फरार हो गए । घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया । बताया जा रहा है जिस जगह यह घटना हुई वहां से कुछ दूरी पर शादी समारोह था ।और महिला का बेटा भी इस स्थान के आसपास अपनी चाउमीन का ठेला भी लगाता था। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को अस्पताल लेकर गए पर महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।
बताया यह भी जा रहा है कि महिला का अपने किसी भाई से जमीन का विवाद चल रहा है। इसी मामले में पहले भी गोली मारी गई पर वह उस हमले में बच गई थी। शनिवार रात को महिला रूपवती एक बारात घर के सामने खड़ी थी तभी दो बाइक सवार युवकों ने महिला की हत्या कर दी और फरार हो गए । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सिटी ने घटना स्थल का निरीक्षणकर जल्द हत्याकांड के खुलासे के लिए संबंधित थाने के पुलिस को निर्देश दिए।