बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र से एक महिला की रहस्यमयी तरीके से गुमशुदा होने का मामला सामने आया है। शबाना पिछले 5 दिनों से लापता हैं। परिजनों के मुताबिक शबाना 12 फरवरी को दोपहर 3 बजे वह बहेड़ी रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर बरेली स्थित अपने घर बरेली जा रही थीं, लेकिन वह घर नहीं पहुंचीं। इसके बाद उसकी तलाश शुरू हुई।
शबाना के भतीजे मोहम्मद शोएब ने बताया कि उनकी बुआ धोबी तालाब लाल मस्जिद बरेली में रहती हैं। वह बहेड़ी से बरेली जाने के लिए ट्रेन में सवार हुईं, लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया है। परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों ने उन्हें काफी खोजने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
पांच दिन बीत जाने के बाद भी शबाना का कुछ पता न चलने पर उनके भतीजे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शबाना के अचानक गायब होने से परिवार चिंतित है और उनकी सुरक्षा को लेकर परेशान है।