बरेली । भोजीपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला और युवक के बीच कहासुनी के बाद लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आसपास के।कुछ लोग भी लड़ते हुए नजर आ रहे है। हालांकि महिला ने एक युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट हो रहा है। साथ ही किसी यूजर ने ट्वीट करके पुलिस को मामले की जानकारी भी दी है।
महिला ने अपनी तहरीर पर बताया कि आरोपी उसके पति का दोस्त है। वह उसे काफी समय फ़ोन के नंबर बदल बदलकर परेशान कर रहा था ।आज तो आरोपी की इतनी हिम्मत बड़ गई कि उसने दिनदहाड़े उसके साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम डाला । पीड़िता ने मामले की शिकायत भोजीपुरा पुलिस से की है। इंस्पेक्टर भोजीपुरा ने बताया कि एक वीडियो वायरल होने पर एक्स पर ट्वीट किया है। मामले की दरोगा जी जांच कर रहे है। इसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।