News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

अजब गजब मामला  – चूहे की हत्या पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में , 

पंकज गुप्ता 

Advertisement

यूपी  बदायूं जिले में एक शख्स ने चूहे की हत्या कर दी। हत्या के घटनाक्रम को पशु प्रेमी व पीएफ के अध्यक्ष विकेन्द्र शर्मा ने मोबाइल में कैद कर लिया। इसके आधार पर आरोपी शख्स के खिलाफ सदर कोतवाली में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर चूहे के शव को बरेली के आईवीआरआई  को  भेजा गया है। जहां चूहे के शव का पोस्टमार्टम होगा। इधर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर कोतवाली ले गई। जहां पुलिस ने उसका शांति भंग में चालान कर दिया।

 

 

मामला  बदायूं के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पनवाड़ी से जुड़ा हुआ है। शहर के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी विकेन्द्र शर्मा पशु प्रेमी व पीएफ संस्था के अध्यक्ष हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार को वह शहर के गांधी ग्राउंड चौराहे के पास से गुजर रहे थे।  इस दौरान पनवड़िया मोहल्ला निवासी मनोज कुमार पिंजरे में बंद करके एक  चूहे को ले जा रहा था। उन्होंने उसका पीछा किया तो देखा आरोपी मनोज ने चूहे की पूंछ में सुतली में पत्थर बांध कर वहां मौजूद नाले में फेंक रहा है। घटनाक्रम को पहले मोबाइल में कैद किया उसके बाद नाले में कूद कर चूहे को बमुश्किल निकाला लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

 

आरोपी से इस करतूत का विरोध किया तो वह विरोध करने लगा। आरोपी इसी इलाके में मिट्टी के बर्तन व दिए बनाने का काम करता है। विकेन्द्र शर्मा की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसको शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया। विकेन्द्र ने पुलिस को दी तहरीर में चूहे के शव के पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। इस पर विकेंद्र ने उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा इस पर उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने अपनी सहमति जताते हुए चूहे के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए ivri बरेली जाने का सुझाव दिया। बिकेन्द्र शुक्रवार को चूहे के शव को बरेली के आरबीआई लेकर रवाना हो गए। कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ने बताया आरोपी के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की गई है।

Related posts

गंगा ज्योति आई हॉस्पिटल ने कावड़ियों का किया भव्य स्वागत,

newsvoxindia

बसपा प्रदेशाध्यक्ष  विश्वनाथ पाल ने अटा कायस्थान में किया कैडर कैंप ,

newsvoxindia

रमजान स्पेशल : चाँद दिखने पर कल से  हो सकती है मस्जिदों में नमाज़-ए-तरावीह ! जानिए दरगाह से जुड़ी यह खबर 

newsvoxindia

Leave a Comment