News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहरस्पेशल स्टोरी

व्हाटसएप्प ग्रुप पर आपत्तिजनक पोस्ट  के मामले में डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज,

बरेली। शहर के एक नामचीन डॉक्टर  के एक सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर किये गए आपत्तिजनक पोस्ट ने तूल पकड़ लिया है। जिस वजह पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।डॉक्टर के खिलाफ जमात रज़ा ए मुस्तफा नाम के एक मुस्लिम संगठन धार्मिक भावना के आहत होने की बात कहकर कोतवाली में एक तहरीर दी हैं। कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया।

Advertisement

 

 

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के जुबैर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि यूनाइटेड रामपुर गार्डन के एक व्हाट्सएप ग्रुप में एक आपत्तिजनक टिपण्णी की हैं। जिसके वजह से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।इससे दो धर्मो के बीच कटुता हो सकती है साथ ही शहर की फिजा भी खराब हो सकती हैं।

कोतवाली पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ धारा 153-a ,295-a , आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।हालांकि यह मामला दरोगा हरकिशोर मौर्य ने दर्ज कराई है , जिसमें उन्होंने लोक शांति भंग होने के साथ मुस्लिम समाज के भावना के ठेस पहुंचने की बात कही हैं।

Related posts

धार्मिक नसीहत : मालदार मुसलमानों के माल पर गरीबों का हक़, जल्द अदा करें ज़कात व सदक़ा-ए-फित्र: अहसन मियां

newsvoxindia

दैनिक राशिफल।।वृषक राशि के जातकों के आज का दिन लाएगा ढ़ेर सारी खुशियां, अन्य का दिन भी रहेगा सामान्य,

newsvoxindia

गर्मी से मिलेगी राहत, कल से तेज वर्षा के आसार,

newsvoxindia

Leave a Comment