बरेली। यूपी के बरेली, बदायूं , शाहजहांपुर सहित 38 जिलों में दोपहर 1 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान होने की खबर है। उधर बरेली जिले में पूर्व सांसद संतोष गंगवार ने अपने परिवार सहित मतदान किया और वी बनाते हुए भाजपा की विजय की ओर का संकेत देते हुए दिखाई दिए। सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी आईएस तोमर अपने समर्थकों के साथ रामपुर गार्डन स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया और अपना मुकाबला भ्रष्टाचार से बताया ।
भाजपा मेयर प्रत्याशी एवं निवर्तमान मेयर उमेश गौतम ने भी अपने समर्थकों के साथ वोट किया और जीत के आश्वस्त दिखाई दिए उनके चहेरे को बोड्डी को देखकर कहा जा सकता है कि वह अपनी जीत के लिए निश्चित है।यूपी सरकार के पूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने भी बूथ नम्बर 450 विष्णु बाल सदन कालीबाड़ी पर जाकर परिवार सहित मतदान किया।

फर्जी मतदान के आरोप में कई हिरासत में लिए गए
निकाय चुनाव में फर्जी मतदान करने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने सपा के पार्षद सहित 164 लोगों को हिरासत लिया है । बरेली पुलिस ने शहर से लेकर देहात तक वोटिंग करने और हंगामा में शामिल होने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है साथ ही सभी के पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड का वोटर लिस्ट से मिलान किया जा रहा है।