बरेली । दिल्ली के द्वारका में स्थित 500 बिस्तरों वाला मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल, वेंकटेश्वर अस्पताल, गंगाशील अस्पताल, बरेली के साथ साझेदारी में सुपर स्पेशलिटी ओपीडी का शुरू कर रहे है । बरेली में अब वेंकटेश्वर हॉस्पिटल के डॉक्टर बरेली में उपलब्ध रहेंगे। दोनों अस्पतालों की इस साझेदारी के से, मरीज अब बरेली में लीवर प्रत्यारोपण, हेमेटोलॉजी और बोन मेरो प्रत्यारोपण (बीएमटी), और गुर्दे की प्रत्यारोपण सर्जरी के लिए राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों से परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। प्रत्येक विशेषज्ञ प्रत्येक माह एक निर्धारित दिन पर दिल्ली के डॉक्टरों का बरेली का दौरा करेगा, जिससे स्थानीय रोगियों को परामर्श प्राप्त करने और दिल्ली जाने की जरूरत नहीं रहेगी ।
इस मौके पर वेंकटेश्वर अस्पताल, दिल्ली के सुपर स्पेशलिस्ट, डॉ. आरिफ अली खान-लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन, डॉ. संतोष राउत-हेमेटोलॉजी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ, और डॉ. रोहित जुनेजा-किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन ने अपने विचार व्यक्त किए। गंगाशील अस्पताल, बरेली की कार्यकारी निदेशक डॉ. शालिनी माहेश्वरी का कहना है कि यह नई सेवा जटिल स्वास्थ्य आवश्यकताओं वाले रोगियों को बरेली के गंगाशील अस्पताल में विशेषज्ञों से सीधे परामर्श प्राप्त करने का अवसर देता है, जिससे शुरुवाती जांच के लिए दूर यात्रा नहीं करनी पड़ेगी । इस ओपीडी के साथ-साथ वेंकटेश्वर अस्पताल और गंगाशील अस्पताल, बरेली कई और सूचना कार्यक्रम भी आयोजित करेगा ताकि बरेली शहर के निवासी अंग दान के बारे में जागरूक हो।