यूपी पुलिस का दरोगा 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

SHARE:

 
एन्टी करप्शन की बरेली टीम ने कई विभागों से पकड़े है रिश्वतखोर कर्मचारी
बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार करप्शन को कंट्रोल करने के लिए सूबे में जमीनी स्तर से काम कर रही है। वहीं इस काम में एन्टी करप्शन भी मिल रही शिकायतों पर काम कर रही है। यही वजह है कि एन्टी करप्शन टीम अभी तक जिले में कई रिश्वतखोर पुलिसकर्मी , स्वास्थ्यकर्मी के साथ अन्य विभाग के कर्मचारियों पर  कार्रवाई कर चुकी है।शुक्रवार को थाना सुभाष नगर  में तैनात करगैना चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र देशवाल को रंगे हाथ  50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है ।
एंटी करप्शन के मुताबिक दरोगा ने  एक पीड़ित के मामा का नाम मुकदमे से निकालने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था। जब एन्टी करप्शन से मामले की शिकायत लेकर पीड़ित पहुंचा तो दरोगा के मामले में कार्रवाई शुरू की गई।इसके बाद आरोपी दरोगा  एन्टी करप्शन टीम के जाल में आ गया और रंगे हाथ 50 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हो गया।
सीओ एन्टी करप्शन यशपाल सिंह ने मीडिया को बताया कि आरोपी दरोगा ने जानलेवा हमले के मामले में नाम निकालने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। शुक्रवार को दरोगा को गिरफ्तार करने के बाद टीम थाना कोतवाली में लेकर गई है दरोगा के पास से टीम ने रिश्वत के रुपए भी बरामद भी हुए है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!