मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत 650 गरीब कन्याओं के हुए हाथ पीले, अधिकारियों ने नवदंपतियों को दिया आशीर्वाद

SHARE:

बरेली । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत 650 गरीब कन्याओं के विवाह हुए , जिसमें मुस्लिम समाज की  करीब 150 बेटियों का काजी ने निकाह कराया। कार्यक्रम में प्रशासन की ओर से बारात में शामिल हुए बारातियों के खाने का विशेष प्रबंध किया गया साथ ही सरकार की मंशानुसार 35 हजार का चेक , उपहार भी नवदंपति को दिए । कार्यक्रम में विशेष अथितियों के रूप में आईजी डॉक्टर राकेश सिंह , कैंट विधायक संजीव अग्रवाल , जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल , एसएसपी अनुराग आर्य , एमएलसी बोहरन लाल  आदि मौजूद रहे। इस मौके पर आलाधिकारियों ने नवदम्पतियों को अपना आशीर्वाद दिया। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 650 गरीब कन्याओं का विवाह कराया गया है जिसमें 150 गरीब मुस्लिम बेटियों का भी निकाह कराया गया है। साथ ही सरकार की मंशानुसार अनुदान राशि भी दी गई है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!