बरेली । बहेड़ी थाना क्षेत्र में एक हिन्दू युवक की 9 अक्टूबर को विशेष समुदाय के चार लोगों ने पीट पीटकर अधमरा कर दिया था । 13 अक्टूबर को घायल युवक निहाल सिंह की मौत हो गई थी। आज इस मामले में एसएसपी बरेली ने चार आरोपियों पर 10 -10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। इसके बाद पुलिस ने घटना के दो मुख्यारोपी अलीम और इशवकार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि बचे दो आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
बहेड़ी पुलिस के मुताबिक बहेड़ी क्षेत्रान्तर्गत 09 अक्टूबर की रात 8 बजे के करीब निहाल सिंह पुत्र कुंवरसेन नि० ग्राम बाजपुर थाना बहेड़ी के साथ आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए मारपीट करने के साथ जान से मारने की धमकी दी थी जिसमें मारपीट के दौरान चोटों के कारण 13 अक्टूबर को निहाल सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई थी । घटना के सम्बन्ध में थाना बहेड़ी, पर नसीम पुत्र सगीर , अलीम पुत्र अनवार, शोएब पुत्र अनवार ,इशवकार पुत्र अनवार समस्त निवासी ग्राम जोखनपुर पर गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ था। तब से आरोपी फरार है।