News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलाकर सरकार को नुकसान पहुंचाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार , 

गिरीश नारायण ,
Advertisement

यूपी के नोएडा  में पुलिस ने फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज बनाकर विदेशी काल को भारतीय कॉल  में बदल कर लोगो से बात कराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कब्जे से लगभग 30 लाख रूपये का 8 कीबोर्ड, 14 माउस, 5 हैड फोन, 05 लैपटाप चार्जर, 5 राउटर चार्जर, 6 कम्प्यूटर डेक्सटॉप लीड, 02 कन्कैटिव वायर, 7 एलसीडी मानीटर, 06 राउटर इन्टरनेट, 03 इन्टरनेट कनेक्षन बाक्स, 03 सीपीयू, 01 सर्वर सीपीयू, 05 सर्वर, 08 लेपटॉप विभिन्न मार्का, 01 मोहर व 03 मोबाइल फोन बरामद किये है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी फर्जी एक्सचेंज बनाकर सरकार को 30 करोड़ से अधिक रुपय के राजस्व का नुकसान कर चुके है।

नोएडा पुलिस ने यह भी बताया कि 5 सितम्बर को  वादी  अजीत असिस्टेन्ट मैनेजर नेटवर्क रिलायंस जियो   ने  लिखित  तहरीर देकर बताया कि  नोएडा में रजत दुग्गल डायरेक्टर ऑफ गेट ग्रेट डिजिटल मार्केटिंग प्रा0 लि0 के द्वारा फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलाने के सम्बन्ध में थाना सेक्टर 63 पर शिकायत की गई।  शिकायत के आधार पर   भारतीय टेलीग्राफ एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए  स्वीटी शर्मा पुत्र रामेश्वर शर्मा निवासी ए-1/507 पंचशील ग्रीन -1 थाना बिसरख नोएडा , पंकज साफी पुत्र अकलू साफी निवासी गाँव माहे सिंघिया थाना सिंघिया जिला समस्तीपुर बिहार वर्तमान पता सी-59 सेक्टर 63 नोएडा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा सकता है।

 

गिरफ्तार लोगों के बारे में संक्षेप में जानकारी :

1. स्वीटी शर्मा पुत्र रामेश्वर शर्मा निवासी ए-1/507 पंचशील ग्रीन -1 थाना बिसरख नोएडा
2.पंकज साफी पुत्र अकलू साफी निवासी गाँव माहे सिंघिया थाना सिंघिया जिला समस्तीपुर विहार हाल पता सी-59 सेक्टर 63 नोएडा

Related posts

नि:शुल्क पुस्तके बांटकर बीईओ ने नये शैक्षिक सत्र का किया आगाज।

newsvoxindia

कोहरे में  चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 6 शातिर चोर गिरफ्तार। 

newsvoxindia

पावर सब स्टेशन में लगेगा 10 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर

newsvoxindia

Leave a Comment