राजकुमार
फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाइवे उनासी चौराहा पर रोड पार करते समय ट्रक की टक्कर से घायल बुजुर्ग की इलाज को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव मनकरी निवासी सूरजपाल उम्र 58 बर्ष शनिवार को दोपहर में खेत की दवा लेने फतेहगंज पश्चिमी जा रहे थे।उनासी चौराहा पर रोडपार करते समय रामपुर की तरफ से आ रहे, तेजरफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वह बुरी तरह गम्भीर घायल हो गये। वाहन चालक मौके से ट्रक लेकर भाग गया।राहगीरों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल सूरजपाल को इलाज के लिये एम्बुलेंस द्वारा टोल के पास एक मेडिकल कालेज में भेज दिया।वहाँ से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर बरेली रेफर कर दिया।रास्ते में उनकी मौत हो गई।पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।सूरजपाल की मौत से घर मे कोहराम मच गया। मृतक के तीन बेटे राजेश,मोनू तिलकचंद और एक बेटी लक्ष्मी है।सभी की शादी हो चुकी है।