बरेली के नवाबवंज थाना क्षेत्र में घर के बाहर खेल रहे एक मासूम को तेजरफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद दिया , जिसमें चार साल के मासूम की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
। परिजनों ने बताया मासूम कमल गंगवार आज सुबह गांव के मंदिर पर खेल रहा था तभी अचानक से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कमल को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई ।वहीं टक्कर मारकर भाग रहे टैक्टर चालक को गांव को भीड़ ने दौड़ कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया ।
अचानक हुई घटना से मृतक मासूम के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक किशोर की मां गायत्री का रो रो कर बुरा हाल है।मृतक के पिता नरेश चंद खेती किसानी करते है ।इंस्पेक्टर नवाबगंज ने बताया कि घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है साथ ही मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।