बरेली। अजितेश से प्रेमविवाह करने वाली साक्षी मिश्रा इनदिनों फिर एक बार मीडिया की सुखियों में हैं। साक्षी मिश्रा को अपने ब्लॉग साक्षी -अजितेश के चलते कुछ लोग अभद्र टिपण्णी के साथ धमकियां दे रहे थे। इस बात से परेशान दंपति बीते दिन एसएसपी दफ्तर पहुंचा और मामले की शिकायत करते हुए अजितेश को गनर देने की मांग की ।
साक्षी के मुताबिक हाईकोर्ट के आदेश पर अजितेश और साक्षी की सुरक्षा में दो गनर दिये गए थे , कुछ समय बाद अजितेश के गनर को वापस ले लिया गया था। हालांकि साक्षी की सुरक्षा में एक गनर आज भी तैनात हैं। लेकिन अचानक साक्षी को अचानक कुछ फेस बुक यूजर्स से अजीब अजीब धमकियां मिलने लगी , इसके बाद साक्षी और अजितेश की चिंता बढ़ गई।
साक्षी सोशल मीडिया के एफवी प्लेटफार्म पर साक्षी अजितेश ब्लॉग के नाम से अपना पेज चलाती हैं। जिसके 15 हजार से अधिक फॉलोवर्स होने के साथ लाखों में व्यूज हैं। साक्षी ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि अजितेश और खुद उसे खतरा हैं। कुछ लोग उसे और उसके पति अजितेश को लगातार नुकसान पहुंचाने की धमकियां दे रहे हैं।
साक्षी ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए डीएम और एसएसपी को पत्र देकर अजितेश को सुरक्षा देने की मांग की हैं। साक्षी ने पुलिस को अभद्र टिपण्णी करने वालों के स्क्रीन शॉट्स पुलिस को सौंपे हैं। साक्षी ने मीडिया को बताया है कि उसने अजितेश की सुरक्षा की मांग की हैं क्योंकि अजितेश को ज्यादा खतरा हैं । एसएसपी बरेली ने भी उसे नियम के तहत हरसंभव कार्रवाई करने की बात कही है।
जानिए किस सब्जेक्ट पर बनाती है साक्षी ब्लॉग
साक्षी ने जयपुर के एक मीडिया संस्थान से पढ़ाई की हैं। इसलिए साक्षी कैमरे के सामने आत्मविश्वास के साथ और बेबाक अंदाज में अपनी बात रखती है। साक्षी अपने वीडियो में मोटिवेशनल, मनोरंजन के साथ सामाजिक वीडियो भी शेयर करती हैं।साक्षी की वीडियो में कभी कभी अजितेश और उसका एक सुंदर बेटा भी दिखाई देता हैं।