News Vox India
खेती किसानीयूपी टॉप न्यूज़शहर

फतेहगंज पश्चिमी में हुई अलग अलग दो घटनाओं में तीन युवकों की मौत

बरेली । फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में दिवाली पर हुए दो अलग अलग हादसों में तीन युवकों की मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सौंप दिया है।मरने वालों में दो युवक सीबीगंज थाना क्षेत्र के तिलियापुर के रहने वाले है। एक युवक इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बड़ी बिहार का रहने वाला है।

Advertisement

 

 

फतेहगंज पुलिस के मुताबिक पहली घटना झुमका तिराहे पर हुई जहां मोटर साइकिल सवार रोहित पुत्र सुखलाल निवासी बड़ी बिहार को ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।दूसरी घटना में सीबीगंज थाना क्षेत्र के दो युवक दिलीप और शंखय निवासी तिलियापुर अपने घर से फतेहगंज की बाजार के लिए निकले थे । जैसे दोनो युवक अपनी साइकिलों से झुमका तिराहे को पार करके रबर फैक्ट्री कॉलोनी के गेट पर पहुंचे तभी एक कैंटर ने दोनों युवकों को पीछे से  टक्कर मार दी , जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ।

 

 

 

पुलिस ने दोनों घायलों को उठाकर एम्बुलेंस से अस्पताल के लिए भेजा , इसी दौरान दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। फतेहगंज पुलिस ने बताया कि दीपावली के दिन हुई दो घटनाओं में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों युवकों के शव कब्जे में लेने के साथ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। घटना से मृतकों के परिवार में हड़कंप मच गया है।

Related posts

कार ने सिक्योरिटी गार्ड को कुचला , मौके पर मौत 

newsvoxindia

क्या होती है प्राण प्रतिष्ठा , जानिए ज्योतिषाचार्य विपिन चन्द्र शर्मा से ,

newsvoxindia

ग्रामीणों ने बिजली की समस्या को लेकर एसडीएम को सौंपा शिकायती पत्र

newsvoxindia

Leave a Comment